Tuesday, November 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएम्स थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ मे दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

एम्स थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ मे दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

देशी तमंचा कारतूस और पिकअप वाहन बरामद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के थाना एम्स क्षेत्र में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी को गोली लगी, जबकि पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, थाना एम्स के नेतृत्व में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 01/02 नवंबर 2025 की रात थाना एम्स पुलिस गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि कुछ अपराधी पिकअप वाहन से इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बुढ़िया माता मंदिर रोड पर घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद जैसे ही पिकअप वाहन पहुंचा, उसमें सवार अपराधियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी जवाहिर यादव पुत्र दुखी यादव निवासी विशुनपुरा बुजुर्ग थाना जटहा बाजार, जनपद कुशीनगर को गोली लगी। वहीं दूसरा आरोपी रामू यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी दवनहा थाना धनहा, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों के खिलाफ थाना एम्स में मु.अ.सं. 446/2025 धारा 310(4) BNS और मु.अ.सं. 447/2025 धारा 109(1), 3(5) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी जवाहिर यादव के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 28 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, पशु क्रूरता, गोवध अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मामले शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त इलाके में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और उनकी गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगेगा। घायल अभियुक्त का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस के लगातार अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त करना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments