भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग के सोहनपुर स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर से प्रताप छापर, महुवई, इंगुरी सराय, भइसही,अहिरौली बघेल होते हुए “भाटपार रानी रतसिया कोठी” मार्ग के नव निर्माण एवं चौड़ीकरण का काम जारी रहने के बीच ही घोर सड़क निर्माण के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक एनएच ए आई के सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग पर सोहनपुर स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर से प्रताप छापर, महुवई होते हुए, सीएचसी बनकटा भुंडवार को जोड़ने वाली सड़क होते हुए इंगुरी सराय, बनकटा रेलवे स्टेशन, भइसही,अहिरौली बघेल होते हुए “भाटपार रानी रतसिया कोठी” मार्ग के नव निर्माण एवं चौड़ीकरण का काम जारी रहने के बीच ही सड़क निर्माण के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ सड़क के चौड़ीकरण नव निर्माण से लोग तेज गति से वाहन चलाते दिख रहे हैं जबकि वहीं सड़क के अन्दर मौजूद बिजली का पोल तार एवं स्टेक सड़क के जिम्मेदार द्वारा नहीं हटवाया जाना किसी बड़ी दुर्घटना का कारक बना हुआ है जो जगह जगह मौजूद है।ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा, चन्दन शर्मा, विजय नारायण पाण्डेय, विद्यासागर गौड़, अकबर अली, प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव,(भाटपार बनकटा आंशिक) सहित अन्य ग्रामीणों में चंद्रमा सिंह महुवई, धनेश कुशवाहा, गुड्डू गोस्वामी, राहुल सिंह, बादल सिंह ,अतुल मिश्र, टीचर रमेश जी, आदि लोगों द्वारा अविलंब दुर्घटाना को दावत दे रहे पोल तार हटाए जाने की मांग किया है ।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम आयोजित
डीएम एवं एसपी ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
जे एन सी यू मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन