September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीजनकल्याणेश्वर मंदिर में धूमधाम मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिले रायबरेली रोड स्थित श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर, सैनिक नगर मे योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर प्रबंध समिति के संस्थापक अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर मिश्र ने अगुआई में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मंदिर के आचार्य पंडित बृजेश कुमार मिश्र के पांडित्यपूर्ण मार्गदर्शन में भजन, कीर्तन व प्रवचन के साथ चला। ठीक मध्य रात्रि में शंखनाद व घंटध्वनि के साथ एक मिनट के लिए बिजली बंद कर दी गई और जैसे ही बिजली चालू की गई आचार्य मिश्र के मंत्रोच्चार के बीच कर्नल मिश्र ने खीरे की नाल काट कर समिति के लोगों के साथ विधिवत भगवान बालकृष्ण का पूजन -अर्चना कर लड्डू गोपाल का भोग लगाकर झूला झुलाया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने आरती कुंज बिहारी की…, भये प्रकट कृपाला… और ॐ जय जगदीश हरे… की आरती के साथ श्रीकृष्ण का स्वागत किया। इसके साथ की जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की… के जय घोष के साथ मंदिर के घंट, घड़ियाल व शंखध्वनि से मंदिर प्रांगण व आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कर्नल बीएस तोमर, उपाध्यक्ष कैप्टन धर्म देव सिंह, ओमप्रकाश, कैप्टन जयराम ओझा, सूबे ओम प्रकाश शर्मा, सूबेदार धर्मनाथ तिवारी, सूबेदार बीएस चौबे, सूबेदार बीएल यादव, सूबेदार आरसी सिंह, सूबेदार वीएस उपाध्याय, आरके मिश्र, सूबेदार मेज़र/हा. लेफ्टि. रामचन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर/हा. लेफ़्टि. मोती लाल वर्मा, इंजीनियर एसबी सिंह, सूबे मेजर आरडी यादव, सूबे अवधेश यादव, राहुल पांडेय, धीरेंद्र मिश्र मंदिर समिति की महिला अध्यक्ष इंदू सिंह, कोकिला शुक्ला, मीरा सिंह, शैल सिंह, शीला मिश्रा, प्रियंका तिवारी आदि के साथ महिलाओं बच्चों व निवासियों ने भजन – कीर्तन में बढ़चढ़ कर भाग लिया और मंदिर प्रांगण को श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर कर दिया।