
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कई वर्षों से बहादुरगंज में लगती चली आ रही बुद्ध बाजार को नगर निगम प्रशासन ने बहादुरगंज मुख्य बाजार से हटवाकर बहादुरपुरा चमकनी पुराने प्लेटफार्म पर सब्जी बाजार में कर दिया है। मंगलवार को अपरान्ह् 01.00 बजे महापौर अर्चना वर्मा ने बुद्ध बाज़ार के नवीन स्थल रेलवे लाइन के पास स्थित मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को महापौर अर्चना वर्मा ने निर्देशित किया कि वे मैदान में मिट्टी डालकर व पानी का छिड़काव कर मैदान को समतल कर दें जिससे बाज़ार लगाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि वे मैदान पर दो सार्वजनिक शौचालयां का निर्माण करायें। निरीक्षण के दौरान महापौर अर्चना वर्मा द्वारा उपस्थित बाज़ारवासियों को आश्वस्त किया गया कि सर्वप्रथम नगर क्षेत्र के जो पुराने स्थल पर दुकान/फड़/रेहड़ी लगाते आ रहे थे उनको वरीयता के आधार पर स्थल आवंटित किया जाएगा, उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थल का आवंटन किया जाएगा। महापौर अर्चना वर्मा द्वारा सभी से अपील भी की गयी कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर भरोसा करने से पूर्व नगर निगम या जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं जिससे भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो और सामंजस्य से कार्य सम्पन्न किया जा सके। स्थलीय निरीक्षण के समय नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, सहायक नगर आयुक्त अनवर हुसैन, मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, प्रवर्तन दल प्रभारी अज़ीम, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अनिल द्विवेदी, निजी सचिव शिवा सक्सेना व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार