February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पण्डित महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान से सम्मानित हुए अवधेश निगम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार के भव्य समारोह में जनपद देवरिया में तैनात उपजिलाधिकारी अवधेश निगम को पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी साहित्य सम्मान से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया, जिसमे स्मृति चिन्ह , शाल व एक लाख रुपये की धनराशि दी गयी। यह सम्मान उनको कहानी संग्रह “मैं भूल सकता हूँ क्या ” के लिए मिला । अवधेश निगम के साहित्य सम्मान पर देवरिया के अधिकारियों , साहित्यकारों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।