
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार के भव्य समारोह में जनपद देवरिया में तैनात उपजिलाधिकारी अवधेश निगम को पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी साहित्य सम्मान से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया, जिसमे स्मृति चिन्ह , शाल व एक लाख रुपये की धनराशि दी गयी। यह सम्मान उनको कहानी संग्रह “मैं भूल सकता हूँ क्या ” के लिए मिला । अवधेश निगम के साहित्य सम्मान पर देवरिया के अधिकारियों , साहित्यकारों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई