January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रसोईयों की बैठक हुई सम्पन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l अखिल भारतीय रसोईया महासंघ के द्वारा रसोइयों की एक आवश्यक बैठक बरहज बीआरसी पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक सुरेंद्रनाथ गौतम ने किया तथा संचालन जिला अध्यक्ष संगीता यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सुरेंद्रनाथ गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है उन्होंने कहा कि विद्यालय पर छात्र संख्या कम हो जाने पर रसोइयों को विद्यालय से बाहर कर दिया जा रहा है, जबकि रसोइयों का इसमें कोई दोष नहीं है। रसोइयों को मात्र 66 रुपए के दिहाड़ी पर काम कराया जा रहा है, रसोइयों से 11 माह कर लिया जा रहा है परंतु मात्र 10 माह का ही मान दे दिया जा रहा है। रसोइयों से मिड डे मील के अलावा दूसरा कार्य लिया जा रहा है। वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संगीता यादव ने कहा कि सरकार 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने का निर्णय वापस ले, रसोइयों का निःशुल्क दुर्घटना बीमा 10 लख रुपए करे। दुर्घटना उपरांत रसोइयों को सरकार मुआवजा दे। बैठक में सर्वसम्मत से रसोइयों के सात सूत्री मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए 31 जनवरी को मंडल मुख्यालय गोरखपुर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया हैं।

बैठक में सदानंद , फूलमती, राधिका, इंद्रावती देवी अहिल्या देवी ,पुष्पा , सुकांति देवी रंभा देवी आदि रसोईया उपस्थित रहे।