January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दारू ले जा रही कार ट्राली से टकराई ड्राइवर की मौत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) चंद रुपए के चक्कर में जान की भी परवा नहीं कर रहे लोग पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंद है । लेकिन शराब पीना बंद नहीं है लोगो द्वारा अवैध तरीके से शराब की खरीदारी की जा रही है और जाम लड़ाई जा रही है इसका सबूत सटे राज्य उत्तर प्रदेश में आए दिन पकड़े जा रहे अवैध शराब की खेप से चलता है । तस्करों द्वारा अपने जान की भी परवा नहीं की जाती और शराब को बिहार राज्य तक पहुंचाया जाता है बिहार राज्य में शराब बंद होने से शराब की खेप पहुंचाने वाले लोगो को मोटा मुनाफा भी होता है । आज भी अवैध शराब की खेप ले जाते समय तेज रफ्तर प्राइवेट कार सलेमपुर थाना क्षेत्र के जमुआ मेन रोड पर खड़ी ट्राली में जा टकराई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वही कार चला रहे ड्राइवर की मौके पर मौत की सूचना । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चला रहे ड्राइवर को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित किया । अभी मरे हुए व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है ।