November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कामधेनु शक्तिपीठ ने सरकार से की गीता प्रेस को जमीन देने की मांग

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कामधेनु शक्तिपीठ एवं विवेकानंद सेवा मिशन की आवश्यक वैठक जगन्नाथपुर स्थित प्रधान कार्यालय पर संपन्न हुई l जिसमें कामधेनु शक्तिपीठ के राष्ट्रीय प्रभारी गोवत्स स्वामी डॉ. विनय ने सरकार से मांग की है कि वह सनातन संस्कृति की संवाहक संस्था गीता प्रेस, गोरखपुर को जमीन देने की व्यवस्था करें।
डॉ. विनय ने कहा कि गीता प्रेस पूरे विश्व में एकमात्र ऐसी संस्था है। जो सनातन संस्कृति और भारतीय सभ्यता को पूरे विश्व में फैला रही है। अगर सरकार इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए जमीन देती है। तो इससे भारतीय सभ्यता पूरे विश्व में स्थापित होगा। इससे हमारे अतीत का गौरव फिर से मजबूत होगा।
ज्ञात हो कि गीता प्रेस ही एक ऐसा संस्था है। जो जनता को लागत मूल्य में धार्मिक किताबें उपलब्ध कराती है और इसी कारण से भारतीय सभ्यता का सुगंध पूरे दुनिया में फैल रहा है।
वैठक में प्रमुख रूप से बलराम अग्रवाल, सुरेश सुद्धiनिया, प्रभुदयाल कमलापुरी, केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. पीके पांडेय, राजीव कुमार पांडे, विनोद वर्मा, राज कुमार शर्मा, आशीष शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, गोविंद दुबे, पूनम गुप्ता, गीता सिंह, अमिता उपाध्याय, गणेश, आयुषी गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।