June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय व्यापार मंडल व युवा व्यापार मंडल द्वारा प्रेरणा दिवस का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को स्व हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल देवरिया द्वारा प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी संगठन पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा स्वर्गीय अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्व0 अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले 21 कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र त्रिपाठी ने लगभग 45 वर्ष पूर्व लखनऊ में हुए सर्वे छापे के विरुद्ध व्यापारी प्रदर्शन की घटना का उल्लेख करते हुए, बताया कि उस दौरान हुये लाठीचार्ज व फायरिंग में स्व0 हरीशचन्द्र शहीद हो गये थे। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहा कि संगठन स्व0अग्रवाल के पुत्र अनीश व परिवार के साथ सामाजिक व आर्थिक रूप से जुड़ा हुआ है।जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने वताया कि स्व0 अग्रवाल की प्रतिमा अमीनाबाद लखनऊ में स्थापित है, जहाँ प्रतिवर्ष संगठन द्वारा श्रद्धाजंलि सभा आयोजित किया जाता है। नगर अध्यक्ष अमित मोदनवाल ने स्व0अग्रवाल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यापारियों से उनके जीवन व समर्पण से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। नगर संगठन मंत्री कृपा कृपानिधान ने बताया की संगठन अग्रवाल के परिवार को 28 सालों से सेवा करता आ रहा है, जिला उपाध्यक्ष अटल बरनवाल,ने बताया कि व्यापारियों की हित के लिए लड़ाई लड़ना हम सबको अग्रवाल से प्रेरणा मिलती है | कार्यक्रम को युवा जिला अध्यक्ष विजेंद्र वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष ,सीमा जायसवाल सहित सभी अन्य पदाधिकारीयों ने संबोधित किया। नगर महामंत्री राम सिंह ने बताया कि संगठन पिछले 28 वर्षों से हरिश्चंद्र अग्रवाल की पत्नी गीता देवी अग्रवाल तथा पूरे परिवार को सामाजिक रूप से मदद कर रहा है। प्रत्येक वर्ष राजधानी लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके उनके परिवार को सम्मानित करता आ रहा है। आज कार्यक्रम में संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, अजय वर्मा, रमेश कुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, अभिषेक वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, मोहित सोनी, दुर्गेश वर्मा, अशोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।