November 2, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, मुकदमा दर्ज

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)। नानपारा कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम बंजरिया में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी की । छापेमारी की सूचना मिलते ही आरोपी भाग निकला और बरामद विस्फोटक को सील करके आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।कोतवाली नानपारा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बंजरिया निवासी बशीर अली पुत्र अब्बास ने विस्फोटक सामग्री का लाइसेंस ले रखा था परन्तु निर्धारित स्थान के बजाय अपने घर से काफ़ी दिनों संचालन कर रहा था जहां मुखबिर की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने उच्चाधिकारियों को बताया। जिस पर उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी प्रदुम सिंह सहित अग्निशमन विभाग के अधिकारी आरोपी के घर पहुंचे और छापेमारी की सूचना मिलते ही आरोपी घर से भाग गया।अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के उपरान्त बरामद 90 किलो अवैध सुतली बम,एल्युमीनियम चूर्ण,बारूद,निर्मित व अर्ध निर्मित पटाखा को नष्ट कर दिया और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के भतीजे गुड्ड उर्फ़ आफ़ताब आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही जबकि बशीर के ऊपर कार्रवाई की जा रही है।