December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुभासपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का कुशीनगर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का कुशीनगर जनपद में प्रथम आगमन पर उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत कर खुशी का इजहार किया। सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत मनोनीत होने के बाद लखनऊ से कुशीनगर पहुंचे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर, मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र राजभर व युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार राव को सुकरौली,हाटा, कसया, फाजिलनगर तथा तमकुहीराज में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों,गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए इन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है।उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।युवामोर्चा का दूसरी बार पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदीप कुमार राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान और अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़ता आया हू आगे भी जारी रहेगी। साथ ही समाज में शोषित और वंचितों को उनका हक दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पार्टी ने मुझपर दोबारा विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी दी है।मैं शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देता हूं।वही मंत्री प्रतिनिधि बने जितेंद्र राजभर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंदो को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इनके मनोनीत होने पर पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध, प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार राव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलावर राजभर, बलराम कन्नौजिया, ध्रुवदेव राजभर, गुड्डू दुबे, डॉ एस एल खान, प्रिंस राजभर, चंदन राजभर, राकेश राजभर, बिजेंद्र राजभर गोपाल राजभर राकेश राजभर अरविंद राजभर संतोष राजभर अनिल राजभर सुजीत राजभर, उमेश राजभर, विश्राम भगत, अनुराग सिंह, अर्जुन मौर्या, कृष्ण राजभर, सीताराम राजभर, नगीना राजभर, सुदामा राजभर, नथनी बालेश्वर, गोरख राजभर,उमेश राजभर सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी।