April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देशन में संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर में 50 नवजात शिशुओं के परिजनों को ब्लॉक प्रमुख हैसर बाजार व चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों द्वारा उपहार देकर उन्हे सम्मानित किया गया।
ब्लाक प्रमुख कालिंदी चौहान द्वारा शिशुओं के परिजनों को बताया कि बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पर विशेष ध्यान दें, तभी देश का समुचित विकास होगा। बालिकाओं के माता-पिता व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगो को जागरूक किया गया कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न मानते हुए बेटियों को भी बेटों के समान अवसर दिया जाए।