April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीटीएसएस एवं एसएसएसएस की संयुक्त राष्ट्रीय बैठक आज से

हरिद्वार/संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-तिब्बत समन्वय संघ एवं शिवालय संरक्षण समिति की संयुक्त राष्ट्रीय बैठक चिंतन-मंथन और शिव-नाद उत्तराखंड राज्य के देवभूमि हरिद्वार स्थित श्री तुलसी मानस मन्दिर में 22 मार्च 2025 से 23 मार्च 2025 दो दिवसीय बैठक संपन्न होगी।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल से बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस मंथन-चिंतन में भाग लेने के लिए देश भर से संघ और पूरक व सहयोगी संगठनो के प्रतिनिध पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संघ के मूल उद्देश्य कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता के शिव नाद होगा।