June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की जल जीवन मिशन के तहत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से संचालित परियोजनाओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज–ll में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज–lll में कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। उन्होंने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूबवेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाते हुए उन्हें पूर्ण करें। उन्होंने अगले एक माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीनों एजेंसियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने और अप्रैल में निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिथ्विक– कोया पर 01 प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने और जीएमसी को ब्लैकलिस्ट की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएमसी और ऋत्विक–कोया को पाइपलाइन बिछाने के कार्य को तेज करने के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया। ड्रिलिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, बाउंड्री वाल और सड़क अनुरक्षण आदि कार्यों को तेज करने हेतु भी तीनों एजेंसियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं में जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।