Wednesday, November 19, 2025
Homeशिक्षानौकरीदिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7565 पदों पर आवेदन का कल आखिरी...

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7565 पदों पर आवेदन का कल आखिरी मौका, 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका (21 अक्टूबर 2025) है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 7,565 पदों पर कांस्टेबल (Executive) पुरुष, महिला और पूर्व सैनिक श्रेणियों में भर्तियां की जाएंगी।

आवेदन की अंतिम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे तक)

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर 2025

एप्लिकेशन करेक्शन विंडो: 29 से 31 अक्टूबर 2025

परीक्षा तिथि: दिसंबर 2025 या जनवरी 2026

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा पास होना आवश्यक है।
विशेष पदों जैसे बैंड्समैन, बुगलर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर और डिस्पैच राइडर तथा दिल्ली पुलिसकर्मियों के पुत्रों के लिए 11वीं पास भी मान्य है।

आयु सीमा

1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस

पुरुष उम्मीदवारों के लिए LMV (मोटरसाइकिल या कार) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पहचान विवरण दर्ज करें।
  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सही जानकारी दर्ज करें।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  5. निर्धारित फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  6. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट जरूर लें।

दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह बेहतरीन मौका है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता मानदंड की जांच कर लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments