
बिहार दिवस समारोह में त्रैमासिक ई-बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ का हुआ भव्य विमोचन
पटना(राष्ट्र की परम्परा)
बिहार दिवस के शुभ अवसर पर “अप्पन बिहार निपुण बिहार” स्टॉल पर त्रैमासिक ई-बाल पत्रिका “निपुण बालमंच” का भव्य शुभारंभ निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा किया गया। यह पत्रिका पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होगी।
“निपुण बालमंच”, जो किशनगंज की शिक्षिका निधि चौधरी द्वारा संपादित और डिज़ाइन की गई है, बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों की कविताएँ, कहानियाँ, पेंटिंग्स सहित कई रचनात्मक अभिव्यक्तियों को मंच प्रदान करती है। इसके अलावा, बच्चों के लिए रोचक खेल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, गणित क्विज़ और ज्ञानवर्धक तथ्य भी सम्मिलित किए गए हैं, जिससे उनकी सीखने की रुचि और रचनात्मकता को नई उड़ान मिलेगी।
पत्रिका के प्रधान संपादक उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी हैं, जबकि संपादन एवं डिज़ाइन की जिम्मेदारी निधि चौधरी (शिक्षिका, किशनगंज) ने निभाई है। इसके पाठशोधक विनोद कुमार उपाध्याय (शिक्षक, जिला अरवल) हैं और विशेष सहयोग अनुपमा प्रियदर्शिनी (शिक्षिका, जिला सिवान) द्वारा दिया गया है। इस बाल पत्रिका की मार्गदर्शक एवं प्रेरणा के रूप में मृदुला कुमारी हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षिका निधि चौधरी पहले से ही “टीचर्स ऑफ बिहार” की ई-मैगजीन ‘प्रज्ञानिका’ की संपादिका के रूप में कार्यरत हैं।
“निपुण बालमंच” न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा बल्कि उनके बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पत्रिका के विमोचन पर टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने पत्रिका के संपादक मंडल के सभी सदस्यों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दी है।
More Stories
बिहार के सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों की अवधारणाएं – मृत्युंजय कुमार
टीचर्स ऑफ बिहार ने स्थापना के छह वर्ष किये पूरे
होनहार छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन