बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में शनिवार की रात में चोर महिला की मवेशी उस समय खोल ले गए, जब वह अपने मकान के सहन में टिन शेड में सो रही थी। महिला ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दे दिया है। बिच्छीबोझ निवासी चानुली देवी पत्नी स्व.इंद्रदेव चौहान रोजाना की भांति शनिवार की रात में भी भोजनोपरान्त मकान के सहन में निर्मित टिन शेड में सो रही थीं,रात में चोर किसी समय आये और टिन शेड के समीप ही खुटे में बंधी उनकी मवेश को खोल कर फरार हो गए।मध्य रात में चानुली देवी की जब नींद खुली तो खूंटा बंधी मवेशी को न देख कर वह घबरा गईं और अगल बगल में चारों तरफ उसकी तलाश करने लगीं, किन्तु मवेशी कहीं नहीं मिली।इस दौरान सूचना दिए जाने पर 112 पुलिस मौके पर पांच आवश्यक पूछताछ के बाद वापस चली गई।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई