October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मीराभाईंदर में बाबाओं का रेला, होगा चुनावी खेला

मीराभाईंदर/ महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)l धर्म के पर्याय का प्रतीक आस्था को आधार बनाकर अब मीराभाईंदर के राजनेताओं में प्रख्यात कथा वाचकों का प्रवचन करवाने की प्रतियोगिता अपने पूर्ण चरम पर है। जिन नेताओं ने कभी श्री सत्यनारायण भगवान की कथा को चित्त मन से सुना ही ना हो वो सब अब बाबाओं द्वारा की जा रही पौराणिक कथाओं के माध्यम से अपनी डूबती नैया को पार लगाने का जुगाड़ ढूंढ लिया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच ही विधायकों को भगवान और कथावाचक याद आने लगे है। मीराभाईंदर के दोनों विधायकों और पूर्व विधायक को अब कथावाचकों में तारणहार नजर आ रहे हैं।
145 विधानसभा की विधायिका गीता जैन ने ख्याति प्राप्त श्री राम कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य को शहर में आमंत्रित कर कथा का आयोजन किया। जैन की देखा देखी पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी को आमंत्रित कर भव्य कथा का आयोजन किया है। दोनों विधायकों की भक्ति देख भक्त वत्सल विधायक प्रताप सरनाईक ने महान कथा वाचक अनुरुद्धचार्य को आमंत्रित कर बड़े पंडाल में कथा का आयोजन किया है। कुल मिला जुलाकर इन दिनों शहर की जनता को उनके पसंदीदा कथा वाचकों के दर्शन होने वाले है।
दूसरी तरफ जब जनता से इस संदर्भ में चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि यह केवल जनता को गुमराह करने के लिए हथकंडा अपनाया जा रहा है। जिसकी श्रद्धा जहां है वह वहीं रहेगी बल्कि नेताओं द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों को छुपाने के लिए ही बाबाओं का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल जनता द्वारा इस बार साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को ही अपना विधायक चुनने का फैसला लिया है। जिससे उसे चुनाव बाद पछताना ना पड़े। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता मुजफ्फर हुसैन द्वारा भी जल्द ही कोई धार्मिक अनुष्ठान करवाने की योजना बनाई जा रही है।
साथ ही साथ उत्तर भारतीय भवन भी उल्लेखित नेताओं द्वारा भूमि पूजन भी किया जा रहा है।किसी द्वारा अपील भी किया गया है कि उत्तर भारतीय भवन का कार्य प्रगति पर है इसी कड़ी में 145 विधानसभा में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले 3 बार के पूर्व नगरसेवक व समाजसेवक और उद्यमी हंसु कुमार पांडेय ने उत्तर भारतीय भवन बनाने के लिए अपनी निजी जमीन को दान देने का ऐलान कर चुके है। पांडेय ने आगे कहा है कि बाबा और कथा वाचक हमेशा हमारे लिए पूज्यनीय रहेंगे। परंतु वोट की राजनीति करने वाले इन राजनेताओं को कथावाचकों की इतनी गंभीरता से याद क्यों आ गई।क्या इससे पहले बाबाओं की कृपा मीराभाईदर की जनता के ऊपर नही बरस रही थी। उन्होंने बताया कि सत्ता में रहकर कार्य किया मगर आरोप नही लगने दिया। मीराभाईंदर विधानसभा को सर्वसुविधा पूर्ण बनने के उद्देश्य से चुनाव लड़ूंगा और आजीवन निष्ठा भाव से जनता की सेवा करता रहूंगा।