February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संविदा एवं आउट सोर्सिंग की नियुक्ति में हो रही मोटी वसूली

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में हर विभागों में होने वाली संविदा एवं आउट सोर्सिंग की नियुक्तियों में मोटी रकम वसूल किया जा रहा है। बिना रकम लिये किसी की नियुक्ति होना असंभव है। वह भी गुप-चुप तरीके से नियुक्तियां हो रही है। न तो बैकेंसी निकाली जाती है और न ही कोई सूचना इत्तला की जाती है। हर विभागों में होने वाली संविदा एवं आउट सोर्सिंग नियुक्ति में पद के अनुसार १ लाख से लेकर ३ लाख वसूला जा रहा है। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से लेकर स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों में अफसरों द्वारा अपने मातहतों के जरिये कैंडिडेट ढूढवां कर नियुक्तियां की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन नियुक्तियों में नीचे से लेकर उपर के अफसरों तक वसूले गये रकम पहुंचाया जाता है। तभी नियुक्ति पर मुहर लगती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि  इन नियुक्तियों के लिये अखबारों में किसी विभाग द्वारा कोई विज्ञापन नहीं निकाला जाता है। ऐसे में शिक्षित बेरोजगार युवा जान ही नहीं पाते है कि किस विभाग में नियुक्ति होना है। अधिकारियों द्वारा अपने बिचौलियों के माध्यम से कैंडिडेट ढूढ़वां कर मोटी रकम लेकर नियुक्तियां धड़ल्ले से की जा रही है। पूर्व की सरकारों में हर विभागों में होने वाली नियुक्तियों के लिये अखबारों में विज्ञापन निकलता था। शिक्षित बेरोजगार अपने शैक्षिक योग्यतानुसार आवेदन करते थे। लेकिन वर्तमान समय में अधिकांश विभागों में होने वाले संविदा एवं आउट सोर्सिंग की नियुक्ति के लिये विज्ञापन नहीं निकल रहा है। गुपचुप तरीके से नियुक्तियां हो रही है। जिससे शिक्षित बेरोजगारों में रोष व्याप्त है।जिनके पास रकम, उनको नौकरी, जिनके पास नहीं वह दर-दर भटक रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि किसी भी नियुक्ति में दक्षता के अनुसार नियुक्तियां हो रही है। लेकिन हकीकत कोसो दूर है। जिनके पास रकम है, उनको नौकरी मिल रही है। जिनके पास रकम नहीं है वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं।