
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किशोरी के मीले कंकाल की जांच को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बुधवार को बरहज तहसील पहुंचकर,पाठक खुदिया के एक खेत मे किशोरी के मिले कंकाल की जांच के लिए उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।
इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव अरविंद कुशवाहा ने कहा कि बीते 31 जनवरी को एक दिव्यांग किशोरी गायब हो गई थी,जिसको लेकर किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। लेकिन डेढ़ माह तक पुलिस किशोरी को ढूंढ नही पाई।
डेढ़ महीने बाद सरसों के खेत में एक किशोरी का कंकाल एवं किशोरी के कपड़े कुछ दिन पूर्व पुलिस को पाठक खुदिया गांव के एक खेत से बरामद हुआ, जिस पर पीड़ित के पिता ने बताया कि यह मेरी बेटी का कपड़ा है।
वही पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक की जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग भेजा। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र जांच कराकर फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कंकाल की खुलासा किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई, जयप्रकाश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, कामरेड अरविंद कुशवाहा, कामरेड हरीबन्द प्रसाद, कामरेड कलेक्टर शर्मा, कामरेड राजेन्द्र पाल, रामकिशोर चौहान, आदि लोगो ने जांच करने की मांग की। जबकिं इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान