बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो जाने अनियमित तथा बहुत कम आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सलेमपुर पावर हाउस का रविवार को घेराव किया। घेराव का नेतृत्व कर रहे जनअधिकार संरक्षण कार्यकर्ता अंकुर तिवारी ने कहा कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बिल्कुल ही नहीं आती है. जिससे भयंकर गर्मी एवं उमस से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। शाम पांच बजे के बाद रात दस बजे तक हर दस मिनट बाद कम से कम आधा घंटा तक लाइन काट दी जाती है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. चेतावनी दिया कि अविलंब विद्युत आपूर्ति में सुधार नही किया गया तो व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा. इस घेराव में संजय सिंह, सुजीत कुमार, सुरेश सिंह, चंदन सिंह, विपुल सिंह, कृष्णा सिंह, अजय सिंह, सिपाही शर्मा, चंकी दुबे, रोशन तिवारी, मानसिंह, रमेश सिंह, सुरेश सिंह, विमलेश सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
More Stories
ब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ निमार्ण
डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
स्वर्गीय रामपति देवी की जन्म जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन