महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम द्वारा किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस द्वितीय का आयोजन उपकेंद्र पिपरिया, कतरारी , श्यामदेउरवा, सिरसिया उर्फ मलमलिया में आयोजित किया गया। 212 किशोरियों एवं 209 किशोरों ने प्रतिभाग किया। किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों में सैनिटरी नैपकिंस एवं आयरन की गोली का वितरण किया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु पोषण में सुधार पर केंद्रित किया गया। किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी संध्या व सांत्वना पुरस्कार सलोनी को देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डॉ ए0एन0 मिश्रा, डॉ घनश्याम गुप्ता, विराट मिश्रा, एएनएम रुचि सिंह, एएनएम ममता यादव, तथा अध्यापक गण ग्राम प्रधान इत्यादि उपस्थित रहें।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई