October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी ने सीमा पर प्रतिबंधित वस्तु को पकड़ कर किया कस्टम के सुपुर्द

रिपोर्ट ✍️,,,,,,,,धीरेन्द्र कुमार शर्मा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सशस्त्र सीमा की 42वीं बटालियन के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण अभियान में, भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और चिकित्सा उपकरणों की एक बड़ी खेप जब्त किया । 42वीं बटालियन के कमांडेन्ट गंगा सिंह उदावत की सतत निगरानी और डिप्टी कमान्डेंट ऑपरेशन दिलीप कुमार के निर्देशन में स्थानीय सोर्स से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन बॉर्डर पिलर संख्या 654/06 के पास भारतीय क्षेत्र में करीब 100 मीटर अन्दर किया गया।
विशेष नाका ड्यूटी के दौरान, नाका दल ने एक टाटा इंट्रा वी30 पिकअप ट्रक को रोका, जिसमें 40 कार्टन मेडिकल उपकरण भरे हुए थे। वाहन चला रहे व्यक्ति माल के लिए वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके कारण उसे जब्त कर लिया।पकड़े गये कर्मियों मोहम्मद निषाद और अमरजीत को जब्त किये गये मेडिकल उपकरण और वाहन के साथ आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए नानपारा स्थित कस्टम कार्यालय को सौंप दिया।