गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के चकरा गोसाईं और बरठी थ दूर दो मोटर सायकिल में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे एक व्यक्ति को गंभीर चोट तो वही दूसरे को हल्की चोट आने की सूचना । भोला गुप्ता पुत्र रक्षा गुप्ता निवासी ग्राम चांदपलिया थाना सलेमपुर अपनी तीन वर्ष की बेटी को लेकर अपने मौसी के घर चकरा गोसाईं गए हुए थे और घर वापस आ रहे थे तभी चकरा और ग्राम बरठी के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटर सायकिल जिसको सुजीत चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी थाना देवरिया सदर चला रहे थे। ने भोला गुप्ता की मोटर सायकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे भोला गुप्ता की बेटी दूर जा गिरी और भोला गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए । दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चकरा गोसाई ने एंबुलेंस बुला कर घायल को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा जहां से डॉक्टरों स्थिति नाजुक देख इनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहा अभी इनका इलाज जारी है ।
More Stories
ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या प्रधान के दरवाजे पर जमा हुई हजारों लोगों की भीड़
सड़क हादसे में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार