Friday, November 7, 2025
HomeUncategorizedलकीर का फ़क़ीर

लकीर का फ़क़ीर

लकीर का फ़क़ीर मतलब
रीति-रिवाजों- मान्यताओं
पर आँख बंद करके चलते
रहना बस चलते रहना है।

ये भी पढ़ें –40 की उम्र पार करते ही पुरुष और महिलाओं को कराने चाहिए ये जरूरी हेल्थ टेस्ट, देखें अलग-अलग लिस्ट

कुरीतियों- परंपराओं का
अंधानुकरण और समय के
साथ हो रहे बदलावों को न
देखना न आत्मसात करना है।

लकीर का फ़क़ीर होना
कभी कभी अच्छा होता है,
छोटी लकीर से बड़ी दूसरी
लकीर बनाना गर्व होता है।

ये भी पढ़ें –8 से 11 नवम्बर तक नहीं होगी जमीनों की रजिस्ट्री

लकीर का फ़क़ीर बनना,
भेंड़ चाल चलना जैसा भी है,
रीतियाँ कुरीतियाँ न बने,
लकीर से हट जाना भी है।

लकीर के समानांतर एक
और अन्य लकीर खींचना,
बुद्धिमानी भी दिखलाना है,
पर अनदेखी अवमानना है।

आदित्य लक्ष्मण रेखा पार
करना संकल्प प्रतिकार था,
सीता माता व रावण के लिये
अभिशाप सा बन गया था।

डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र
‘आदित्य’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments