July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। एटेवा के आवाहन पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संग की उप शाखा सिकंदरपुर के लेखपाल द्वारा तहसील अध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में काली पट्टी बांधकर लेखपालों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया इस अवसर पर उपस्थित लेखपालों को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लेखपालों की पेंशन लागू होने तक हम लोग एटे वा के आवाहन पर कायम रहेंगे और संघ का जो दिशा निर्देश होगा उसको हमारा एक-एक लेखपाल पालन करने के लिए तैयार है इस अवसर पर पवन पांडेय अखिलेश यादव सचिन यादव कमलेश पासवान पवन प्रज्ञेस चौरसिया प्रदीप पासवान सौरभ यादव रंजीत वर्मा अमरनाथ कौशल सिंह पूजा गुप्ता शहीद दर्जनों लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर और विरोध जताकर अपना काम किया।