बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक संवेदनशील घटना को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के भीखपुरा निवासी राजकुमार जायसवाल और नगरा निवासी पत्रकार रोशन के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। आरोपियों पर नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय निवासी पूजा चौहान की मृत्यु को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित करने का आरोप है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। पुलिस के अनुसार, इस वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जब पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, तब आरोपी राजकुमार जायसवाल ने अपने बयान पर कायम रहते हुए पुलिस के निर्देशों की अवहेलना की और उत्तेजक बयानबाजी जारी रखी।पुलिस ने आरोपी को चालान न्यायालय कर दिया आवश्यक धाराओं में
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान