Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजन्म दिन विशेष कविता बृजेश मिश्र:– पत्रकार/ कवि

जन्म दिन विशेष कविता बृजेश मिश्र:– पत्रकार/ कवि

आज जन्मदिन मिश्र कुलदीप की “सत्रहवीं जन्म दिवस” जनवरी छः दिन सोमवार सन पच्चीस। दे रहा हूं जिसकी “मैं” बधाई।
बाबा रहे आप के स्वर्गीय मिश्र धर्म देव, पिता मिश्र शिवपूजन चाचा आप के हम हैं मिश्र बृजेश,जन्मदिन पर आप के आप को दे रहे हैं बधाई अशेष।
जन्म दिन पर आप के इश्वर से निज आशा है,अभिलाषा है।
हर्ष सदा रहे पल प्रति पल जीवन के वर्ष प्रत्येक,ला सकते नहीं न ही और कुछ हमने है लाई, हैं तनिक भाव मन में जो मेरे यथार्थ कलम निज गुहार हरि से है लगाई।
बढ़ें जब कदम जहां में कहीं आप के चमन ज्योतिर्मय स्वतः ही दे दिखाई,
प्रसिद्ध जगत में सिद्ध सफलता मिले निज कर्मों के बल आप को।।
नाम करे “कुलदीप” सदा कुल ग्राम क्षेत्र का शिखर सफलता स्वतःमिलता दे दिखाई।
जन्म दिन है आज भतीजे कुलदीप का।
बड़े भाई मिश्र ऋषिकेश बड़े पिता के स्वर्गीय रामप्रवेश,भ्राता सहोदर मिश्र रंजीत,मिश्र जयदीप , मां अपर्णा, बड़ी अम्मा सुनयना,चाची अंजनी, बहन बड़े पिता की रंजना, सहित परशु कुल परिवार से हैं आप को बधाई अशेष,,,,,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments