February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में वर्तमान उपमहानिरीक्षक का किया गया स्वगत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) के तत्वावधान में लगभग दो दशक पूर्व बहराइच समेत समूचे उत्तर प्रदेश में आईएसआईएस (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) के निर्देश पर समूचे उत्तर प्रदेश में सिम्मी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट्स ऑफ इंडिया) के बैनर पर आतंक का स्कूल चलाने वाले और नवजवानों को गुमराह कर राष्ट्र धर्म व समाज द्रोही बनाने वाले कुख्यात आतंकी सफ़दर नागोरी समेत समूचे सिम्मी आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद करने और न्यायालय से सजा करवाने में तथा सिम्मी पर स्थाई प्रतिबंध लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बतौर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी वर्तमान उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सक्सेना का जिला न्यायालय परिसर में स्थित सोसायटी कैम्प कार्यालय में सोसायटी संयोजक अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सविधान विशेषज्ञ विधिवेत्ता अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट , अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , उपाध्यक्ष डॉ पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट , के शुक्ल एडवोकेट समेत वरिष्ठ संगठक एवं कानूनविद उपस्थित रहे।प्रायोजित एवं संगठित आतंक पर स्थायी विराम लगाने का सामूहिक संकल्प भी दोहराया गया।