बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज ने बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के युग में लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज ने भी अपना कदम बढ़ा लिया और इस उपलक्ष्य में सोमवार को सभी बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए डिजिटल स्मार्ट बोर्ड का शुभारंभ किया गया, जिससे सभी बच्चों को एक बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। स्मार्ट बोर्ड के लगते ही बच्चों में एक अलग तरह का उत्साह देखा गया। सभी बच्चे उल्लास से परिपूर्ण थे। सेण्टर डायरेक्टर दिव्या मद्धेशिया ने बच्चों को हर संभव बेहतर शिक्षा देने का वादा किया।इसके शुभारम्भ में दर्पन चिब, अमरेन्द्र गुप्ता, गजानंद मौर्य, सहित अन्य अथिति गण मौजूद रहे। बच्चे – विकास, प्रतिक, सूरज, अंजली, आंचल सिंह , शिवम, शिवांश पाण्डेय व, अमन, शिवम मिश्रा, महिमा, निशा, उज्जवल, प्रियंशी, मिर्त्युजय पाण्डेय, इत्यादि बच्चे शामिल रहे।
More Stories
स्वांग कर वर्षों पूर्व लापता हिन्दू युवक के घर घुसा विशेष समुदाय का युवक – हुआ गिरफ्तार
समावेशी संस्कृति से ही सशक्तिकरण संभव: कुलपति प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर विश्वविद्यालय और बी-स्कूल बुल्स के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर