Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedजनता के मूल समस्याओं से भटक चुकी हैं सरकार - रणजीत विश्वकर्मा

जनता के मूल समस्याओं से भटक चुकी हैं सरकार – रणजीत विश्वकर्मा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार जनता के मूल समस्याओं से भटक चुकी हैं और जमाखोर इस सरकार को अपने कब्जे में कर लिए है क्यो की रोज मर्रा की वस्तुओ का दाम आसमान को छु रहा है और जनता महगाई बेरोजगारी से तबाह है, आसमान छूती कीमतों ने लोगो को जीना हराम कर दिया है क्यो की इस देश पर कब्जा पूजीपतियो का पूर्ण रूप से हो गया है सरकार सिर्फ मूकदर्शक बन कर रह गई है अखबारों मे सरकार अपनी उपलब्धि बड़े बड़े विज्ञापनों के माध्यम से दे रही हैं क्यो की जनता को पता चल सके कि हम अच्छी सरकार चला रहे है जब की धरातल पर जनता को सिर्फ भ्रष्टाचार लूट अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है और बेरोजगारी महगाई की मार पड़ रही है उप चुनाव मे सरकार को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा क्यो की छात्र नौजवान किसान मजदूर छोटे दुकान्दार सब लोग परेसान है और सरकार मे कर्मचारी सरकार मे सामिल लोग और सरकार के मंत्री गण खुशहाल है जो अन्याय पूर्ण कदम है । उक्त बाते रणजीत विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता समता पार्टी ने प्रेस वार्ता कर कही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments