July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन गोवंश के साथ दो गिरफ्तार

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार की सुबह चौकी इंचार्ज मालदा शिव मूर्ति तिवारी अपने हमराहियों के साथ रोड गस्त पर निकले थे तभी एक पिकअप बेल्थरा रोड से सिकंदरपुर के तरफ जा रही दिखाई दे पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने अपने वाहन का गति तेज कर दिया पुलिस को सक कोई पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और बंसी बाजार से पिकअप दुहा विहरा के तरफ मोड़ दिया और तेज गति से लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा करते हुए झोरीडीह गांव के पास पिकअप को पकड़ लिया पिकअप के अंदर तीन गाय और तीन बछड़ा मिले और तीनों को पैर बांधकर गाड़ी के अंदर कर दिया गया था पुलिस ने तीनों गाय का पैर से रस्सी खुलवाया और थाने पर ले जाकर पूछताछ किया गया तो पिकअप चालक अनिल कुमार यादव और मनीष कुमार यादव पुत्रगण अशोक यादव ग्राम भिट्ठा भुवरी थाना उभाव बताया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दोनों लोगों के ऊपर गोवंश निवारण अधिनियम 3/5 /A/3 /8 के अलावा एक 11 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज करते हुए न्यायालय चालान कर दिया पकड़े गए लोगों के द्वारा बताया गया कि हम गाय को छपरा ले जाकर व्यापारी को सपोर्ट कर देते हैं हम लोगों का यही धंधा है

You may have missed