ट्राली बैग से अवैध 750 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को बलिया जीआरपी ने प्लेट फार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर से डाउन 05446 वाराणसी -छपरा पैसेंजर ट्रेन से मुखबीर की सूचना पर एक युवती को पकड़ा। जिसके पास मौजूद ट्राली बैग से अवैध 750 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया महिला को संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना नाम व पता मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया जबकि दो वांछित लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर बुधवार को जीआरपी बलिया ने ट्रेनों की सघन चेकिंग किया चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर-2 के पूर्वी छोर पर करीब 8.40 बजे पहुँची डाउन वाराणसी- छपरा ट्रेन के इंजन की तरफ से बोगी नम्बर दो में केबिन में बैठी एक नवयुवती के सीट के नीचे रखे मैरुन कलर का ट्राली बैग पकड़ा जिसे युवती द्वारा अपना बताया गया जीआरपी ने चेक किया तो उसमें से 750 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ
पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव द्वारा उसे ट्राली बैंग में कारतूस रख कर दिया गया था जिसे वह छपरा स्टेशन के बाहर तक ले जा रही थी इसके बाद जीआरपी ने युवती को गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व 111(3) भारतीय न्याय संहिता थाना जीआरपी बलिया में पंजीकृत किया गया वही अभियुक्ता को न्यायालय भेज दिया गया वही वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र सुशील कुमार पाण्डेय निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर एवं रोशन यादव पुत्र रामनरायन सिंह यादव निवासी नसीरपुर कटरिया, थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध जीआरपी ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष, माधवेश राय, सतीष कुमार उपाध्याय, इम्तियाज अली, विमल चन्द, अरविन्द मौर्या व महिला आरक्षी सोमी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
पुलिस मुठभेड़ में लूट में वांछित एक शातिर गैंगेस्टर घायल
तेज रफ्तार वाहन का ठोकर लगने से बाइक सवार महिला की गिरकर हुई मौत