जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोगेपुर मार्ग के किनारे स्थित ग्राम जगत के पास, ट्रक और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती करायाऔर पुलिस को जानकारी दी।शाहाबाद गांव की तारावती ने बताया कि शनिवार की दोपहर दो बजे बेटा बृजेश उम्र करीब 30 वर्ष आवश्यक कार्य से जैतीपुर आ रहा था, तभी रास्ते में ग्राम जगत के पास एचपी गैस गोदाम के निकट सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर नें लापरवाही से ट्रक चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बृजेश उछलकर सड़क पर जा गिरा। काफी गंभीर चोटें आई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मौका देख ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया,जिसे ग्रामीणों के सहयोग से केशवपुर में पकड़ लिया गया।इलाज करानें को कहा तो तैयार हो गया।एंबुलेंस पहुंची तो मौका पाकर गायब हो गया।ट्रक ड्राइवर मलरिया गांव का है।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत