
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिला अधिकारी सलेमपुर ने नगर पंचायत सलेमपुर को किया आदेशित । सलेमपुर नगर पंचायत में हॉस्पिटल से लेकर पूरे बाजार में रोड के पटरियों पर ठेला आदि का कब्जा है ।यह अतिक्रमण सलेमपुर थाने तक पहुंचा है । नव आगत उपजिला अधिकार दिशा श्रीवास्तव ने इस अतिक्रमण से होने वाले जाम और दुर्घटनाओं को देखते हुए कार्यवाही का मन बना लिया है । दिनांक 20/08/2024 को समय लगभग 2 बजे से नगर पंचायत सलेमपुर में अतिक्रम हटाने की कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।
More Stories
पुलिस का “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान”, 577 व्यक्तियों व 362 वाहनों की हुई जांच
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशानपुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बारह वर्षों से अधर में लटका प्राथमिक विद्यालय भवन, छात्रों की पढ़ाई पर संकट