आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ईरानी निवासी 26 वार्षिय पंकज पुत्र चंद्रदेव रोजी-रोटी के लिए बाँदा जिला में गिट्टी का डंपर चलाता था। जहाँ सरकारी अस्पताल बबेरू का कार्य चल रहा था। पंकज उसी में गिट्टी लाद कर गिराने गया था। जैसे ही पंकज डंपर द्वारा गिट्टी को गिरा कर थोड़ा आगे बढ़ा तबतक 1100 वोल्टेज के बिजली के तार में डंपर का ढाला टच होगया जिससे पंकज विद्युत की चपेट में आकर घायल होगया, वहां पर कार्य करने वाले लोग आनन-फानन में पंकज को उपचार के लिए महिला चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी थाना कोतवाली देहात बांदा पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पंकज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। मृतक के पास कोई बच्चा नहीं था। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया पत्नी पूनम मां मांती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.