मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
सिटीजन संस्था की महिला मंडल मोर्चा अध्यक्षा मिनाक्षीताई बोर्डे के नेतुत्व मे, बाईस कार्यकत्री महिलाओ ने कुर्ला एल विभाग मनपा मे होते हुये परिमंडल -5 एम/पश्चिम चेंबूर वार्ड का घेराव किया और
मनपा एल वार्ड के प्रांगण मे हल्ला बोल प्रदर्शन किया। मोर्चे का आयोजन सिटीजन संस्था के अध्यक्ष सैय्यद मासूम अली द्वारा मनपा प्रशासन की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में किया गया। सिटीजन संस्था के बैनर तले किये गए मोर्चा में कुर्ला शहर मे चल रहे अवैध निर्माण व गेस्ट हाऊस फौजिया हॉस्पिटल के कार्यशैली मे अनियमिता की स्थिति में आंदोलन चलाए जाने की चेतावनी भी दी गई। मोर्चे में संस्था के अध्यक्ष मासूम अली ने कहा कि मनपा एल विभाग के सभी अधिकारियो के कार्यों में भ्रष्टाचार है, इस विषय की जांच मनपा उपायुक्त हर्षद काले को जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है और मनपा उपायुक्त हर्षद काले ने तत्काल आदेश दिया हैं, इन सभी मूद्दो को हम गंभीरता से लेते हुये रोक लगाने के लिये प्रयासरत है ।
More Stories
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन