
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत रविवार को भिटौली थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह द्वारा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों के साथ आगामी दीपावली व छठ पूजा के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई। अपने संबोधन में थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी आगामी त्योंहारों को शांति और सौहार्द के साथ परम्परागत तरीके से मनाएं जहां जो लक्ष्मी प्रतिमा रखी जाती थी वहीं रखी जाएंगी ,नई प्रतिमा व पंडाल की स्थापना नहीं होगी।कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक सजनू यादव, शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय, पचरुखिया ग्राम प्रधान इसहाक, तरकुलवा तिवारी ग्राम प्रधान जान मोहम्मद , राजेंद्र प्रजापति, अनिकेत सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम