July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नम्रता मिश्रा बनी भाटपाररानी नगर की विस्तरिका

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है,जो सदैव राष्ट्रहित,छात्र हित में कार्यरत रहता है।
विद्यार्थी परिषद सदैव अपने रचनात्मक एव संगठनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्रहित एव छात्रहित में अपना अग्रणीय भूमिका निभाता है।
विद्यार्थी परिषद हर साल अपने कार्यकर्ताओं के सर्वांगीण विकास विकास के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन करती हैं,इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग सिद्धार्थनगर में आयोजित हुआ, जिसमे कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य पद्धति और अपने 75 वर्ष की गौरव गाथा से रूबरू कराया गया।
इसी क्रम में प्रान्त अभ्यास वर्ग के चौथे दिन समारोह और घोषणाओ के सत्र में विस्तारकों की भी घोषणा कराई गई।
जिसमे देवनगर की कार्यकर्ता एवं पूर्व बस्ती विस्तारक नम्रता मिश्रा को देवनगर जिले के भाटपाररानी नगर विस्तारक की घोषणा की गई,उन्हें भाटपाररानी नगर की विस्तरिका बनाया गया,उनका केंद्र भाटपाररानी होगा।
भाटपाररानी नगर विस्तरिका नम्रता मिश्रा ने बताया कि संगठन ने जो दायित्व हमे प्रदान किया है,
उसे अपना कर्तव्य समझते हुवे देश व समाज हित में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूँगी।जनपद में व भाटपाररानी तहसील में संगठन और मजबूत हो उस दिशा में सदैव प्रयासरत रहूंगी।