
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर गढ़िया रंगीन क्षेत्र धुवला करीम नगर पूर्व माo विद्यालय में टीचर की उपस्थिति नही होने के कारण बच्चों ने विद्यालय को खेल मैदान बना रखा है, वहीं पर खेलते हैं तथा शौचालय में तोड़फोड़ करते हैं। वाह शौचालय को भरपूर गंदा कर रखा है पिछले काफी समय से न विद्यालय खुल रहा है और न ही कोई टीचर आ रहा है।मौके पर जाकर देखा तो बस सीटों के ऊपर धूल बैठी हुई है,
वहीं पर ग्रामीणों ने चारपाई व बिस्तर लगाकर विद्यालय को अपने घर जैसा बना रखा है वहीं पर खा पी के स्वच्छ भारत मिशन का अपमान कर रहे हैं। प्रशासन ने विद्यालय तो बना दिए हैं किन्तु देखरेख करने लिए कर्मचारी कोई नहीं है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चों को सही शिक्षा का आभास नहीं हो पा रहा है।
More Stories
श्रावण मास को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया मंदिरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
ग्रामीणों ने पकड़ा दो बोरी खाद्यान्न, एसडीएम से की शिकायतनाथनगर में राशन के अवैध परिवहन का आरोप, युवक सहित मोटरसाइकिल चौकी पुलिस के हवाले
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु