मुंगराबादशाहपुर /जौनपुर) (राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS) कार्यालय नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर में बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिव गोविंद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई साथ मेंअधिशासी अथिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी रहीं।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई! बैठक में भवन नामांतरण, निकाय सीमांतर्गत होर्डिंग,बैनर इत्यादि लगाये जाने पर शुल्क सहित अन्य विकास कार्यो के प्रस्तावों पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में वार्डों के उपस्थित सभासदगण श्री गणेश गुप्त, दीपक मोदनवाल, धर्मेंद्र सिंह,हरिओम केसरी, राजबहादुर चौरसिया, सौरभ जायसवाल,सूर्यलाल जायसवाल,राजेंद्र कुमार ,घनश्याम, रामयश पटेल,विजय बहादुर जायसवाल, श्रीमती आशा साहू, सावित्री देवी,रंजना दुबे, दीपा जायसवाल, सलमा अंसारी,तस्लीमा बानो, सरोजा देवी, नगीना देवी,दुर्गावती देवी,चंद्रिका देवी,चंदा देवी,समेत कुल 22 सभासदगण उपस्थित रहे साथ ही श्रीमती मीनाक्षी चतुर्वेदी(अधिशासी अधिकारी), श्री शिवानंद वास्को (अवर अभियंता जल), श्री रामानुज शुक्ला (राजस्व निरीक्षक) श्री ज्ञान प्रकाश लिपिक,श्री ओंकार नाथ मिश्रा लिपिक,बृजकिशोर यादव,भरत लाल,व मनीष कुमार साहू सहित पालिका के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
नगरपालिका बोर्ड की बैठक में कई विकास कार्यो के प्रस्तावों पर स्वीकृति हुई
![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/09/SAVE_20220903_081759-1024x410.jpg)
More Stories
डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ का नाम ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज
लो वोल्टेज व ब्रेक डाउन से नगर की जनता को मिलेगी राहत
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न