देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)/RKP NEWS)। पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर एवं आर.ए.एफ बल के साथ शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनमानस क बीच अपसी प्रेम सौहार्द बानये रखने व लोगों के मध्य सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने की दृष्टिगत रुद्रुपुर कस्बा में फुट मार्च किया गया. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना रुद्रपुर एवं भारी संख्या में पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती