मनकापुर,गोण्डा। (राष्ट्र की परम्परा)RKP NEWS । मां के साथ शौच करने गई युवती गांव के ही एक युवक ने छेड-छाड किया और मां के विरोध करने पर अरोपी युवक जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गया।मामले में पुलिस ने अरोपी के खिलाफ छेडछाड समेत विभिन्न धाराओ में मामला पंजीकृत कर अरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
क्षेत्र के ग्राम गोहन्ना के देवरहना की रहने वाली एक महिला अपने 22वर्षीय पुत्री के साथ रात 9बजे शौच करने गयी थी कि इसी दौरान गांव के ही पिंटू कश्यप पुत्र हीरा लाल मौके पर पहुंच कर शौच कर रही युवती पर टार्च जला दिया।मां पुत्री के आगे आ कर खडी हो जाने पर युवक भद्दी-भद्दी गाली व जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गया।मामले पुलिस मां के तहरीर पर आनन-फानन मामला दर्ज कर हल्का सब इंस्पेक्टर वीरबल,मुख्य आरक्षी इंद्र पाल सिह,आरक्षी सत्यवीर सिह ने अरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार राय ने कहा कि अरोपी युवक के खिलाफ छेडछाड,जानमाल की धमकी समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार जेल भेजा गया है।
माँ के साथ शौच करने गई एक युवती के साथ छेड़छाड़

More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप