
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l श्रीराम जानकी मठ गोसाई की बाजार गोमाडीह में, पॉपुलर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वालों में से आकाश गुप्ता, मनोज मौर्य, आदर्श तिवारी ,संजय यादव परितोष , राज राय ,अंबुज ,राकेश, सतीश गुप्ता, उमाकांत, श्रीवास राय ,श्रवण कुमार संगम राय, उत्तम मौर्य सुनील राय, विपिन मौर्य, हर्ष देव, सहित युवाओं ने रक्तदान किया, रक्तदान करने वालों लोगों ने कहा कि लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सके।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान