
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)10अगस्त…
।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में अपराधी व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने बुद्धवार को एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेंज दिया।
माननीय न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया द्वारा जारी इजारा वाद सं0 93/2022 भादवि 128 भरण-पोषण से सम्बंधित वारंटी के विरुद्ध आदेश के क्रम में तुर्कपट्टी की पुलिस ने आज बुद्धवार को आज 29 वर्षीय हारून अन्सारी पुत्र गुल मुहम्मद निवासी ग्राम भलुहीं को फाजिलनगर में बघौच मोड़ पर वारंटी की दुकान से ही गिरफ्तार कर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया भेंज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में धनन्जय राय, रोमेश कुमार, आनन्दी कुमार, अजय चौधरी व ऋषि पटेल आदि शामिल थे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर