
प्रयागराज( राष्ट्र की परम्परा)
यू पी के प्रयागराज में एक स्कूली छात्र ने सिर्फ इस बात पर अपने आप को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, कि उसने अपने जन्मदिन पर अपने प्रेमिका से केक काटने को कहा तो उसकी प्रेमिका ने केक काटने से इनकार कर दिया ।
दरअसल युवक ने अपनी प्रेमिका से जन्मदिन का केक काटने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया था,इसके अलावा जब लड़की ने बार-बार मिलने से मना किया तो छात्र ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी ली।
यह मामला मेजा थाना क्षेत्र का है। भभौरा गांव में सोमवार की शाम करीब सात बजे लोगों को गोली चलने का आवाज सुनाई । जब पास पहुचे तो देखा कि युवक की गोली लगने से मौत हो चुकी है। युवक की पहचान गांव के ही सभाजीत सिंह के बेटे आलोक सिंह के तौर पर हुई । आलोक 12वीं का छात्र था। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेजा सीओ विमल किशोर मिश्र और इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र मामले की जांच में जुट गए।
जांच के दौरान जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो, प्यार में आत्महत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने जब आलोक की प्रेमिका को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि, 1 जनवरी यानी रविवार को आलोक ने जन्मदिन मनाया था। दो जनवरी की शाम वह मिलने आया था, आरोप है कि आलोक केक और तमंचा साथ लेकर आया था, तमंचा उसने कमर में लगाया था परिजनों से डरी हुई प्रेमिका ने आलोक से कहा कि वह इस तरह से नहीं मिल सकती कोई देख लेगा तो पिटाई हो जाएगी, वहीं लड़की ने केक काटने से भी इनकार कर दिया।
इस बात ने नाराज आलोक वहां से चला गया। 100 मीटर दूर वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई। जब प्रेमिका वहां पहुंची तो आलोक ने खुद को गोली मार ली थी और उसके दोस्त वहां रो रहे थे। वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से तमंचा गायब था।
More Stories
विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2025 बनाम भारतीय डिजिटल जनगणना 2027- डिजिटल तकनीकी क्रांति
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप