कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत में मंगलवार को दोपहर, सदर एसडीएम हेमंत चौधरी पहुंच कर अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव संग, गरीब असहाय परिवार के सदस्यों में कम्बल वितरण किया।वही कम्बल पाकर लोग खुश नजर आए।
कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर सदर एसडीएम पहुंच कर गरीब,असहाय और दिव्यांग लोगो को चिन्हित कर उन्हें कम्बल दिया।वही पात्र लाभार्थी कम्बल पाकर खुश नजर आए।सदर एसडीएम ने सभी से कहा कि, कड़ाके की ठंड में बाहर कम निकले जबतक कोई जरूरी कार्य न हो विशेषकर बुजुर्ग,बच्चो और महिलाओ को ठंड से बचने की सलाह दिया।150 लाभार्थियों को कंबल मिला, वही जरूरत के अनुसार लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें भी कम्बल देने की बात कही।इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी कर्मी मौजूद थे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज