भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नाला सोपारा मुम्बई में गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र के मूल निवासी अमित ओमप्रकाश दुबे/दुबे स्टेट के नेतृत्व में उत्तर भारतीय पंचांग के अनुसार श्रावण मास के अंतिम रविवार अर्थात 3 अगस्त की सायंकाल से सोमवार 4 अगस्त की सुबह तक तुंगारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं यह कार्यक्रम सायं ठीक 6 बजे से रामधुन अर्थात महामंत्र (हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे) का गायन संपूर्ण साज बाज के साथ शुरु हुआ जो कि रात 9 बजे तक अखंड चलता रहा। इसके पश्चात भजन गायन का कार्यक्रम आरम्भ हुआ l जो देर रात से सुबह सुबह होते होते मंदिर परिसर में हजारों भक्तों की भीड़ एकत्रित हो गई l वहीं इस कार्यक्रम में देश की विभिन्न भाषाओं में भजन गायन चलता रहा जो कि सुबह 8 बजे तक चला l मुंबई तथा आसपास का परिसर एवं देशभर के म्यूजिक इंडस्ट्री के करीब 50/100/125/150/200 से ज्यादा कलाकारों ने स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में सहभाग लेकर भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपनी सेवा अर्पित की l कार्यक्रम में आद्यशंकराचार्य जगद्गुरु त्रिकाल भवन्ता सरस्वती जी माता और सत् समाज सदमार्गी अखाड़ा के श्री सुबोधानंद जी महाराज, राजपूताना परिवार के संस्थापक ददन सिंहजी आदि मान्यवर एवं सुरेश आनंद ओझा, शिवेश मिश्रा, संजय तिवारी सफल, मुकेश त्रिपाठी, दीपक सुहाना, अंकिता दुबे, रागिनी प्रजापति, प्रकाश वैश्य, रामानुज पाठक, सुशील कनोजिया आदि सुप्रसिद्ध कलाकार उपस्थित हुए l अमित ओमप्रकाश दुबे के साथ सभी मान्यवरों ने, दुबे इस्टेट के सभी दुकानदारों ने तथा म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी कलाकारों ने सपरिवार भगवान तुंगारेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक किया. इसके पश्चात अमित ओम प्रकाश दुबे ने सभी मान्यवरों, एवं भक्तों व कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन एवं यथोचित सम्मान किया l
गत वर्षों की भांति ही नाला सोपारा में दूबे इस्टेट परिवार एवं दुबे इस्टेट परिसर के दुकानदारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES