July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्कृष्ट उद्घोषक डाॅ० पंकज शुक्ल का हुआ सम्मान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत बरियारपुर, देवरिया में वन विभाग के सौजन्य से आयोजित एक पेड़ माॅ के नाम कार्यक्रम अभियान के रूप मे मनाया गया।इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस आयोजन मे जनपद देवरिया के सभी विभागों के आला आफीसर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव अजय कुमार शुक्ल,जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल,पुलिस अधीक्षक वीक्रान्त वीर सिह,नपा अध्यक्ष देवरिया अलका सिह,नपं अध्यक्ष बरियारपुर किरण राजभर,नपा अध्यक्ष बरहज श्वेता जायसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना पाण्डेय,एम एल सी प्रतिनिधि राजू मणि आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम संयोजक डी एफ ओ देवरिया व बन विभाग की पूरी टीम रही।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री दारा सिंह चौहान,जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल जी,सचिव नगर विकास अजय शुक्ल जी ने कार्यक्रम के संचालकीय दायित्व का बखूबी निर्वहन करने के लिए शिक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 पंकज शुक्ल को बन विभाग कार्यालय से निर्गत प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह,पुष्प गुच्छ, आदि देकर सम्मानित किया।
ध्यातव्य है कि वर्तमान मे उत्तर प्रदेश सरकार सेवा,सुरक्षा और सुशासन के साथ प्राकृतिक विरासत को सजोने के दृष्टि से प्रदेश के सभी जनपदों मे अभियान के रूप मे प्रकृति संरक्षण,संबर्धन पर कार्य कर रही है।इस आयोजन में स्थानीय विद्यालयों के सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित हुए थे।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के संचालकीय दायित्व को समाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक कासरला राजू ने डाॅ0 पंकज शुक्ल, प्रधानाध्यापक को सौपा था।इस आयोजन में पंकज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर अपनी वाणी से सभी का दिल जीत लिया।संचालन के दौरान अपनी ओजस्वी वाणी और काव्यात्मक अभिव्यक्ति से कार्यक्रम को जीवंत बना दिए। पंकज शुक्ल मूल रूप से देवरिया जिले के बरहज तहसील के अन्तर्गत स्थित पुरैना शुक्ल गाँव के निवासी है और वर्तमान मे प्राथमिक विद्यालय लबकनी गंगा विकास खण्ड-बरहज, देवरिया मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। इनकी गणना लब्ध प्रतिष्ठित रचनाकार व वरिष्ठ सम्पादक के रूप मे भी की जाती है।इनकी सैकड़ों रचनाए देश विदेश की विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती हैं।इन्हे भारत के विविध साहित्यिक व शैक्षणिक मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर पंकज शुक्ल को जिला कर अधिकारी विवेक मिश्र,जिला मत्स्य अधिकारी विजय मिश्रा,ईओ संजय मिश्रा,बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, डीपीआरओ रतन कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा,डीसी मनरेगा आलोक पाण्डेय,डीसी उद्योग सतीस कुमार,क्षेत्राधिकारी अनुपम मौर्य,प्रोफेसर ओम प्रकाश शुक्ल,बीईओ बरहज राजकिशोर सिंह,,बीईओ पथरदेवा गोपाल मिश्र,बीईओ गौरीबाजार विनयशील मिश्र, सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम शुक्ल,डायट मेन्टर अनिल तिवारी,एसआरजी शीला चतुर्वेदी,उमाशंकर द्विवेदी, बालेन्दु मिश्रा,वरिष्ठ कवयित्री माण्डवी सिंह, उपजिलाधिकारी अवधेश निगम,कादम्बरी शुक्ल, केशवबिहारी मिश्र, विनोद मिश्र,मोहिनी सिंह,विपिन दूबे,डिम्पल सिंह, आदि ने बधाई दी।