झज्जर/हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की भूमि कहे जाने वाले धारौली गांव की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 के भारत-पाक युद्ध के शहीद लांस नायक हवा सिंह लांबा धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित नौवें रक्तदान शिविर में तीन महिलाओ सहित 97 युवाओं ने रक्तदान किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार धारौली के लांबा दंपति शर्मिला लांबा ने तीसरी बार और धर्मेंद्र लांबा 11वीं बार रक्तदान किया। जिले के अंबोली निवासी मनीषा देवी और रेवाड़ी के सुधराना गांव की लक्ष्मी सिंह ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि धारौली के लांबा दंपति धर्मेंद्र लांबा और शर्मिला लांबा ने रक्तदान कर किया।
विशेष अतिथि के रूप मे रेवाड़ी के सुधराना गांव निवासी रक्तदानी लक्ष्मी सिंह और 37 बार के रक्तदानी नितेश भौरिया उपस्थित रहे।
शिविर की अध्यक्षता शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व बखुबी निभा रहे रक्तदानी मास्टर हरबीर मल्हान रहे।
21 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति ने बताया कि रक्तदानी सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स, मंजीत अम्बोली, प्रो. श्रीहँस बैग्स हाउस, कोसली, मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी, सोनू धारौली प्रो. सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर, कोसली, झाडोदा निवासी जिला रेवाड़ी के रक्तदानी दीपक सोलंकी, कोसली के कमला मेडिकल स्टोर के प्रो. विक्रम यादव, मास्टर रोहित यादव, भाकली के रक्तदानी मास्टर सतीश यादव, मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास आदि का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा ।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित युवा रक्तदानी मंजीत अम्बोली ने प्रथम 50 रक्तदाताओं को एक-एक जेड प्लांट भेंट स्वरूप दिया।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
संजय गिरी और मुकेश नौटियाल ने हिन्दू राष्ट्र निर्माण का शंखनाद किया – बी एन तिवारी
डीडीयू के समाजशास्त्र विभाग में भाषण प्रतियोगिता संपन्न